सभी कर्मचारियों के बाद लेता हूं सैलरी

कृषि विश्वविद्यालय में पेंशनर्ज संघ के अधिवेशन में बोले कुलपति

पालमपुर — जब तक अंतिम दर्जे के कर्मचारी का वेतन व पेंशन बैंक में नहीं डाल दी जाती है, तब तक मैं भी अपना वेतन नहीं लेता हूं। यह बात कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक सरयाल ने कही। उन्होेंने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद 2014 से लंबित सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ग्रेच्युटी को 2015 तक अदा कर दिया गया है। वहीं, 2015 तक पेंशनर्ज का पांच करोड़ सात लाख रुपए वितरित किए हैं। जानकारी के अनुसार चौधरी श्रवण कुमार  कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्ज संघ द्वारा मंगलवार को वार्षिक अधिवेशन का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। डा. सुशील कुमार फुल्ल की अध्यक्षता में आयोजित इस  वार्षिक अधिवेशन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। संघ के अध्यक्ष डा. सुशील कुमार फुल्ल ने कुलपति का स्वागत किया वहीं सभा की मांगें रखीं।  मुख्यातिथि अशोक सरयाल ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को चिकित्सा भत्ते के रूप में मात्र सात लाख रुपए लंबित हैं। उन्होंने बताया कि अनुदान राशि मिलते ही भुगतान कर दिया जाएगा। कुलपति ने बताया कि कर्मचारियों के 31 मार्च, 2015 तक लंबित एरियर शीघ्र अदा कर दिया जाएगा। हर कर्मचारी व पेंशन भोगी को हर माह की पहली तारीख को राशि मिले, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। पेंशनर्ज की तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की मांग पर कुलपति ने कहा कि इसके लिए प्रदेश सरकार ने मना कर दिया है। इस मौके पर डा. सुदर्शना भटेडि़या ने भी अपने विचार रखे । इस अवसर पर डा. अशोक शर्मा, क्रांति चड्डा, ठाकुर चतुर सिंह, धु्रव चंद मनकोटिया, भीम सिंह राणा, सत्य प्रकाश, पीसी शर्मा, राजिंद्र राणा आदि सहित लगभग 400 पेंशनर्ज ने भाग लिया।

 

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !