समय रहते नहीं संभाला कोहली-कुंबले मामला

कोलकाता— पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य सौरभ गांगुली ने पहली बार कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि इस मामले को ठीक तरह से संभाला नहीं गया। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच चयन की जिम्मेदारी संभाल रही सीएसी ने ही पिछले साल पूर्व क्रिकेटर कुंबले को कोचिंग का आवश्यक अनुभव नहीं होने के बावजूद तरजीह देते हुए राष्ट्रीय टीम के लिए कोच नियुक्त किया था। इस तीन सदस्यीय समिति में गांगुली के अलावा वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं, लेकिन कप्तान विराट के साथ मतभेद और विवाद के चलते कुंबले ने अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की समाप्ति के ठीक बाद लंदन में ही इस्तीफे की घोषणा कर दी थी। गांगुली ने पहली बार इस मामले पर कोई टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि जो भी कोच और कप्तान के इस विवाद को सुलझाने की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उन्होंने ठीक से इस मुद्दे को नहीं देखा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !