समलेउ को एथलेटिक्स की ट्रॉफी

सिहुंता —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुलारा में आयोजित भटियात जोन की अंडर- 14 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स वर्ग की ट्रॉफी पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समलेउ ने कब्जा जमाया। एथलेटिक्स वर्ग के मुकाबलों में बलेरा ने दूसरा और कामला ने तीसरा स्थान पाया। कुश्ती मुकाबले की ट्रॉफी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुंडी की झोली में गई। प्रतियोगिता के समापन मौके पर मेजबान धुलारा पाठशाला के प्रिंसीपल राजीव चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाते हुए विजेता व उपविजेता खिलाडियों को पुरस्कृत करने की रस्म अदा की। उन्होंने छात्र खिलाडि़यों के मार्च पास्ट की सलामी भी ली। प्रतियोगिता में कबड्डी की ट्रॉफी भी टुंडी पाठशाला के हिस्से में आई। बैडमिंटन में कामला, खो- खो में कामला वालीबाल में समलेउ विजेता व कामला उपविजेता रहा रहा। मार्च पास्ट की ट्रॉफी मिडल स्कूल मोतला के हिस्से में आई। इससे पहले धुलारा पाठशाला एसएमसी कमेटी के प्रधान चूहड सिंह राणा की अगवाई में सदस्यों ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय महाजन व चमन सिंह राणा समेत अन्य शारीरिक शिक्षकों को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं को लेकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। इस मौके पर धुलारा पंचायत की प्रधान संतोष कुमारी व उपप्रधान सुरिंद्र महाजन, एसएमसी कमेटी सदस्य जितेंद्र राणा के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 54 स्कूलों के 562 प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !