सीआईसी की नियुक्ति पर फैसला आज

चयन समिति की बैठक में लगेगी मुहर, कोरम पूरा होने की संभावना

शिमला— मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) की नियुक्ति को लेकर गुरुवार को फैसला हो सकता है, क्योंकि  इसके लिए चयन समिति की बैठक बुलाई गई है। नगर निगम चुनावों के चलते नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल भी इन दिनों शिमला में ही हैं, ऐसे में उनके इस बैठक में शिरकत करने की पूरी संभावना है। मुख्य सूचना आयुक्त को लेकर गुरुवार को होने वाली बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। चयन समिति की बैठक इससे पहले दो बार टल चुकी है और संभावना यह है कि गुरुवार को होने वाली इस बैठक में सीआईसी की नियुक्ति को लेकर फैसला हो सकता है। इससे पहले दो बार चयन समिति की बैठक टालनी पड़ी थी, क्योंकि बैठक में प्रेम कुमार धूमल शामिल नहीं हो पाए थे। दरअसल मुख्य सूचना आयुक्त का चुनाव चयन समिति करती है, जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल और आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स शामिल हैं। तीनों के बैठक में शामिल होने पर चयन समिति का कोरम पूरा होता है और तभी समिति मुख्य सूचना आयुक्त का चुनाव कर पाएगी। सीआईसी की नियुक्ति के लिए इससे पहले 27 मई को बुलाई गई थी, लेकिन इसकी बैठक को टालना पड़ा था, क्योंकि नेता प्रतिपक्ष बैठक में शामिल नहीं हुए थे। प्रेम कुमार धूमल ने इस नियुक्ति के लिए देश के अटार्नी जनरल से राय मांगने को कहा था, वहीं इसके बाद पांच जून को चयन समीति की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन इसमें भी नेता प्रतिपक्ष शामिल नहीं हुए। ऐसे में 15 जून को चयन समिति की बैठक रखी गई है। चयन समीति सीआईसी के लिए आए करीब पौने दो सौ आवेदनों पर विचार करेगी। इनमें पूर्व लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष केएस तोमर, एसीएस नरेंद्र चौहान, पूर्व आईएएस अशोक ठाकुर के अलावा कई सेवानिवृत्त और कार्यरत  प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !