सीआईसी की नियुक्ति फिर टली

चयन समीति की बैठक में धूमल के न आने से नहीं हुआ फैसला

शिमला — राज्य में मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) की नियुक्ति को लेकर चयन समीति की बैठक एक बार फिर टल गई है। चयन समीति की बैठक  सोमवार को बुलाई गई थी, लेकिन विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल के बैठक में न पहुंचने पर यह स्थगित करनी पड़ी।   माना जा रहा है कि बैठक अगले सप्ताह 15 जून को सकती है। मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर चयन समीति की बैठक दूसरी बार टल गई है। प्रशासनिक सुधार विभाग ने चयन समीति की बैठक सोमवार को बुलाई थी। यह बैठक मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सरकारी आवास ओक ओवर पर दिन को एक बजे होनी थी, लेकिन बताया जा रहा है कि  विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल इस बैठक में नहीं पहुंचे। इसके चलते यह बैठक स्थगित करनी पड़ी है। इससे पहले 27 मई को बुलाई गई चयन समीति की बैठक भी नहीं हो पाई थी। इस बैठक में भी प्रेम कुमार धूमल नहीं पहुंच पाए थे।  उल्लेखनीय है कि मुख्य सूचना आयुक्त का चुनाव चयन समीति करती है, जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा वरिष्ठ मंत्री और विपक्ष के नेता होते हैं।  चयन समीति में मुख्ममंत्री   के अलावा प्रेम कुमार धूमल और आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स शामिल हैं।

कल रिटायर होंगे केडी बातिश

आयोग में एक मात्र सूचना आयुक्त का पद भी बुधवार को खाली हो जाएगा। सूचना आयुक्त केडी बातिश इस पद से बुधवार को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।  ऐसे में राज्य के सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के साथ-साथ अब एक मात्र सूचना आयुक्त का पद भी खाली हो जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !