सुंदरता को दागदार बनाते इश्तहार

(रूप सिंह नेगी, सोलन )

इसे विडंबना ही माना जाना चाहिए कि एक तरफ  तो हमारी केंद्र सरकार ने स्वच्छता अभियान चला कर गांवों व शहरों को साफ सुथरा बनाने के लिए नेता झाडू ले कर सफाई करते दिखते हैं और दूसरी तरफ गांव व शहर  की दीवारों, पहाड़ों और सड़कों के किनारों पर जहां भी खाली जगह दिखती है, वहीं पर ये राजनीतिक स्लोगन लिख कर सुंदरता का सत्यानाश करने पर आमादा होते हैं। गौरतलब है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने काफी वर्ष पहले से इस पर पाबंदी लगाई थी। कुछ सप्ताह पहले सोलन व आसपास के क्षेत्रों में दिवारों पर कुछ स्लोगन लिखे देखे गए, लेकिन कुछ दिनों बाद उसे मिटा दिया गया था। स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा की जानी चाहिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में यदि दिवारों पर स्लोगन लिखे पाए, तो तुरंत प्रभाव में कार्रवाई करते हुए उन इश्तहारों को हटाए। आम जनता से भी अपेक्षा की जाती है कि वह अपने मोहल्ले, गांव व शहर की  स्वच्छता एवं सुंदरता बनाए रखने में अपना भरपूर सहयोग दे। इस वर्ष के अंत तक प्रदेश में चुनाव होने हैं। ऐसे में जिस किसी भी राजनीतिक दल के इश्तहार नियमों के खिलाफ लगाए गए हों, उन्हें वोट ही न डाले जाएं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !