सूही माता मंदिर की पहाड़ी की बदलेगी लुक

चंबा  —  दो नदियों के बीच में बसने वाले खूबसूरत शहर चंबा के ऊपर बसने वाली माता सूही की पहाड़ी को नया लुक देकर एक चंबावासियों के लिए एक मनमोहक नजारा पेश किया जाएगा। पहाड़ी में बर्ड पार्क बनाने साथ वहां पर विभिन्न तरह की प्रजातियों के पेड़ों को लगाया जाएगा। वन विभाग की ओर से इसे लेकर केंद्र सरकार को दो करोड़ रुपए का प्रोपोजल भेज दिया है। सरकार से अनुमति मिलने के बाद जल्द इस कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। वन विभाग के अनुसार 10 व 15 दिनों के अंदर इसे अनुमति मिलने की संभावना है। चंबा वेलफेएर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की शुक्रवार को वन विभाग चंबा के कार्यालय में हुई बैठक में एसोसिएशन की ओर से कई दिनों से कही जा रही मांग को लेकर वन अरण्यपाल ने उन्हें उपरोक्त  जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जैसे ही केंद्र सरकार से धन राशि जारी होती है, तो सूही माता मंदिर की पहाड़ी पर बर्ड वैचर पार्क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही वर्ष श्रृतु में पौधारोपण कार्य को अंजाम देकर सूही माता को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस मौके पर अध्यक्ष आरके महाजन, सीनियर वायस प्रेजिडेंट तेज सिंह जसरोटिया, जनरल सेक्रेंटरी एसके कश्मीरी, देस राज, किशन चंद व देवी प्रसाद सहित कई लोग मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !