सेब से नाशपाती को बेहतर मिले रहे दाम

शिमला — हिमाचल प्रदेश में सीजन आरंभ हो गया है। स्टोन फ्रूट के पश्चात नाशपाती और सेब की अर्ली वैरायटी के बॉक्स धड़ाधड़ मार्केट में पहुंचने लगे हैं। मगर सीजन के पहले चरण में नाशपाती के दामों ने सेब के दामों को पछाड़ दिया है।ढली फल मंडी से प्राप्त जानकारी के तहत फल मंडी में बीते दिनों नाशपाती के बॉक्स 2200 रुपए में भी बिक चुके हैं। प्रदेश के कम ऊंचाई क्षेत्रों में सेब की अर्ली वैरायटी स्पर की फसल भी तैयार हो गई है। रेड जून व टाइडमैन के बाद अब जल्द ही सेब की स्पर वैरायटी के मार्केट में दस्तक देने की उम्मीदें जताई जा रही हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !