स्टॉक निकालने लगे कारोबारी

जीएसटी से घबराए दुकानदार 30 से 40 फीसदी तक दे रहे डिस्काउंट

धर्मशाला— जीएसटी भले ही वस्तुओं के दामों पर नियंत्रण और निगरानी के लिए महत्त्वपूर्ण बताया जा रहा हो, लेकिन मौजूदा समय में बाजार में हड़कंप है। जीएसटी के चक्कर में कारोबारियों को मांग अनुसार वस्तुओं की आपूर्ति भी नहीं हो रही है। जीएसटी पर स्थिति स्पष्ट न होने से कारोबारियोें में हड़कंप है।  कई नामी कंपनियों ने अपने पुराने स्टॉक निकालने के लिए 30 से 40 फीसदी छूट देकर सेल के पोस्टर  चिपका दिए हैं। व्यापारियों को अब काम के बजाय अपने खातों  का रखरखाव करने की चिंता अधिक सता रही है। जीएसटी को लेकर भले ही केंद्र सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही हो, लेकिन धरातल पर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है। हालात यह हैं कि बड़े व्यापारियों से लेकर छोटे दुकानदार डरे हुए हैं। उन्हें जागरूक करने के लिए अभी उस स्तर पर कोई काम नहीं हो पाया है, जिससे कारोबारियों के बीच स्थिति स्पष्ट हो सके। व्यापारी वर्ग पैसा लगाने से हिचकिचा रहे हैं। सामान मंगवाने को लेकर भी किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाह रहे हैं।  हालांकि आबकारी एवं काराधान विभाग वर्कशाप लगा रहा है, लेकिन ग्रामीण व कई शहरी व्यापारी भी अभी तक जीएसटी के नियमों से अनजान हैं। आजादी के बाद किए जा रहे सबसे बड़े कर सुधार के लिए व्यापारी अपनी भूमिका तो निभाना चाहते हैं, लेकिन नियमों की पूरी जानकारी न होने के अभाव में विरोध करने को मजबूर हो गए हैं।  हालात यह हैं कि कई बड़ी एवं नामी कंपनियों ने पुराना स्टाक निकालने के लिए 30 से 40 फीसदी तक छूट देने का ऐलान कर  दिया है और नया सामान खरीदने के लिए जीएसटी लागू होने का इंतजार कर रहे हैं।  इनमें ओक्टेव, एडिडॉस, कैप्शन, रैंगलर और ड्यूक सहित दर्जनों बड़ी कंपनियां शामिल हैं। उधर,आबकारी एवं कराधान विभाग का दावा है कि कारोबारियों को पिछले कई माह से अलग-अलग वर्कशाप के माध्यम से जीएसटी की जानकारी दी जा रही है। इसके लिए व्यापार मंडलों से लेकर व्यक्तिगत भी जानकारी दी जा रही है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !