हटली – थुलेल में जांचे 144 मरीज

सिहुंता —  उपमंडल की हटली व थुलेल पंचायत में चौहान बंधुओं की ओर से आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में कुल 144 मरीजों की आंखों की जांच की गई। शिविर के दौरान पीजीआई के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. चमन सिंह चौहान ने मरीजों की आंखों की जांच कर आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया। इस दौरान मरीजों को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाने के नजर के चश्मे भी वितरित किए गए। समाजसेवी ग्रुप कैप्टन भूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सवेरे पहर हटली पंचायत में आयोजित शिविर में 76 मरीजों की आंखें जांची गई। शिविर के दौरान 32 मरीजों को निःशुल्क नजर के चश्मे व दवाइयां भी वितरित की गईं। इसके साथ ही नौ मरीजों को आपरेशन करवाने हेतु टांडा रैफर किया गया। भूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दोपहर बाद थुलेल में शिविर का आयोजन किया गया। थुलेल में 68 मरीजों की आंखों की जांच की गई। इस दौरान 29 मरीजों को नजर के चश्मे दिए गए। थुलेल में सात मरीज को आपरेशन के लिए टांडा भेजा गया। उपमंडल की विभिन्न पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से निःशुल्क शिविरों के माध्यम से लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। चार जून को उपमंडल की हटली व थुलेल पंचायतों में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगें। बहरहाल, हटली व थुलेल में आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर के दौरान कुल 144 मरीजों की आंखें जांची गई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !