हर चीज पर अलग डिस्प्ले होगा टैक्स-रेट

अब जीएसटी लागू होने के बाद मनमाने दाम नहीं वसूल सकेंगे कारोबारी

 धर्मशाला— जीएसटी लागू होने के बाद बाजार में मिलने वाली वस्तुओं व उस पर लगने वाले टैक्स को अलग-अलग दर्शाया जाएगा। इसके चलते उपभोक्ताओं से मनमाने दाम नहीं वसूले जा सकेंगे। जीएसटी के तहत वस्तु के दाम उसके तैयार होने से लेकर बाजार में पहुंचाने तक के सारे खर्च को सार्वजनिक किया जा रहा है, जिससे बिक्री की जाने वाली वस्तुओं के दामों में पारदर्शिता लाई जा सके। इसके बाद कारोबारी अपने ढंग से उपभोक्ताओं को रेट नहीं लगा पाएंगे, बल्कि देश भर में समान वस्तुओं के करीब एक जैसे रेट होने की संभावना है। इससे फूड ग्रेन और एलपीजी सहित अन्य घरेलू वस्तुओं के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है। जीएसटी के लिए देश भर में चल रही हलचल के बाद आबकारी एवं कराधान विभाग कारोबारियों सहित आम लोगों को मामले से अवगत करवाया रहा है। केंद्र द्वारा अधिकारियों को बाकायदा प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। इसके लिए हिमाचल के आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को भी जीएसटी बताया गया है। लोगों के बीच जीएसटी को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए अब विभाग अपने स्तर पर जागरूक करेगा। जीएसटी लागू होने के बाद सरकार के लिए बाजार पर नियंत्रण करना आसान हो जाएगा। ऑनलाइन सिस्टम के चलते कालाबाजारी समाप्त हो सकती है और उपभोक्ता को उचित व निर्धारित मूल्य पर ही सभी वस्तुएं मिलेंगी। इतना ही नहीं देश के बाहर से आने वाले सामान की मात्रा और गुणवत्ता का भी पता चलेगा। बाहरी देशों से आने वाली वस्तुओं की खपत और देश में तैयार होने वाली वस्तुओं की खपत सहित सभी तरह से बाजार के आंकड़े सरकार के पास होंगे, जिससे महंगाई पर नियंत्रण करने से लेकर मूल्यों पर नियंत्रण करना भी आसान हो जाएगा।

बड़ी योजना में आती हैं कई मुश्किलें

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि किसी भी बड़ी योजना को धरातल पर लागू करने से पहले कुछ मुश्किलें जरूर आती हैं, लेकिन थोड़े समय में ही हालात सामान्य हो जाएंगे और इसका लाभ आम लोगों को दिखने लगेगा। विभाग कारोबारियों सहित आम लोगों को जागरूक करने व सुविधाएं देने की योजना पर काम कर रहा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !