हिंदी में काम करने को दें तरजीह

चंबा —  नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की पहली तिमाही बैठक का आयोजन शुक्रवार को चमेरा दो- करियां के परिसर स्थित स्काडा हाल में किया गया। बैठक में एनएचपीसी क्षेत्र- दो के कार्यपालक निदेशक बीआर सर्राफ  ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। बैठक का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक की ओर से किया गया। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक एलआर ठाकुर ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यपालक निदेशक ने हिंदी में काम करने की व्यावहारिकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हिंदी में कार्य करने के अलावा लक्ष्यों की पूर्ति के लिए विशेष प्रयास होने चाहिए। बैठक में मौजूद तमाम विभागों के प्रतिनिधियों ने हिंदी से संबंधित अपनी रिपोर्ट पेश की। और अधिक से अधिक कार्यालय कार्य को हिंदी में निपटाने की बात कही। एनएचपीसी के प्रतिनिधियों ने कहा कि निगम में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयत्न किए जा रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक की ओर मंजीत सिंह जसरोटिया ने बताया कि कम्प्यूटर प्रिंट को छोड़कर अन्य सारा काम हिंदी में करने का प्रयास किया जाता है। बैठक का समापन आरपी मौर्य ने धन्यावाद प्रस्ताव के साथ किया गया। बैठक में एनएचपीसी के अलावा भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !