143 अफसरों-जवानों को डीजीपी डिस्क

पुलिस मुख्यालय शिमला में आयोजित सम्मान समारोह में बेहतरीन सेवाओं के चलते डीजीपी संजय कुमार ने नवाजे होनहार

शिमला  – पुलिस विभाग में तैनात 143 पुलिस अफसरों और जवानों को उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए गुरुवार को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया गया। पुलिस मुख्यालय शिमला में एक सम्मान समारोह में डीजीपी संजय कुमार ने यह सम्मान दिया। प्रदेश में डीजीपी डिस्क की शुरुआत 2009 में की गई थी। इसके तहत साल 2010 से लेकर 2012 तक 146 अधिकारियों और जवानों को डीजीपी डिस्क के लिए चयनित किया गया था। वहीं गुरुवार को शिमला में हुए समारोह में डीएसपी से लेकर एसपी रैंक के 26 पुलिस अफसरों और 117 पुलिस जवानों को डीजीपी डिस्क प्रदान की गई। इसमें 2013 से लेकर 2015 के तक 140 अधिकारी व जवान शामिल थे, जबकि 2012 के बचे हुए एक अधिकारी और दो अन्य जवानों को भी सम्मानित किया गया। इस समारोह में 2013 के लिए एसपी वीरेंद्र तोमर, एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों में कुलदीप चंद राणा, रविंद्र कुमार (रिटा.), निश्चिंत नेगी और डीएसपी रैंक के अफसरों में राजेंद्र कुमार को सम्मानित किया गया। इंस्पेक्टर रैंक में कर्म चंद, प्रेम चंद, ओम प्रकाश, एसआई रैंक के कर्मियों में जितेंद्र सिंह, कुसुमलता, नवीन झालटा, भूप सिंह, अर्जुन देव, एएसआई रैंक में राकेश चंद, मदन लाल, सेवा सिंह, राजेंद्र सिंह, विनोद कुमार को सम्मानित किया गया। वहीं हैड कांस्टेबल रैंक में अनिल कुमार, वीरेंद्र कुमार, शौकत अली, दूमा राम, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, जगदीश चंद, राकेश कुमार, जोगिंद्र सिंह और कांस्टेबलों में अजय कुमार, राकेश कुमार, योगराज को सम्मानित किया गया। साल 2014 के लिए एसपी रैंक के अधिकारियों में मोहित चावला, वीरेंद्र शर्मा, संतोष पटियाल,  निहाल चंद, संदीप धवल, राकेश सिंह, एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों में कुलभूषण वर्मा और डीएसपी रैंक के अधिकारियों में अभिमन्यु व कमल किशोर को  डीजीपी डिस्क दी गई। इंस्पेक्टर रैंक में रणधीर सिंह, कैलाश शर्मा, हरनाम सिंह, अनिल कुमार, लोकेंद्र नेगी, एसआई रैंक में अंकुर, भूपिंद्र सिंह, त्रिलोक चंद, हरीश कुमार, सुनील कुमार, किशोरी लाल, विनोद कुमार, संजय कुमार, मदन सिंह और एएसआई रैंक में तारा चंद, प्रताप सिंह, मदन लाल, सुरेंद्र कुमार, नंद लाल, देवराज, देवेंद्र सिंह, प्रताप चंद, विनोद कुमार, मोहन सिंह शामिल हैं। हैड कांस्टेबल रैंक में नरेश नरवाल, आनंद स्वरूप, कल्याण सिंह, रूपेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, करतार सिंह, महेंद्र सोनी, नंद लाल, अमीं चंद, रमेश कुमार, विनोद कुमार, खामेश चंद, विनोद कुमार, भगत राम, देवेंद्र कुमार, राजीव कुमार, अनुप, सुरेश कुमार और कांस्टेबल रैंक में रमेश कुमार, विनय कुमार, भानु प्रकाश, गोगी राम, सरिता कुमारी, गीता नंद, मंदीप ठाकुर व अनिल कुमार को सम्मानित किया गया। वहीं साल 2015 के लिए डीजीपी डिस्क जिन अधिकारियों को दी गई, उनमें एसपी विमल गुप्ता, सोम्या, संजीव गांधी, अजय बौद्ध, गुरदेव सिंह, एडिशनल एसपी में डा. शिव कुमार और डीएसपी रैंक के अधिकारियों में बद्री सिंह, संजीव भाटिया, चमन लाल व सुनील नेगी शामिल हैं। इंस्पेक्टर रैंक में संजीव कुमार गौतम, मीनाक्षी देवी, संजीव कुमार, सुनील दत्त, राजीव मेहता, वरुण पटियाल, एसआई में कुलवंत सिंह, कमल दत्त, लक्ष्मण कुमार, संदीप कुमार, संतोष कुमार, सतीश कुमार, राकेश कुमार, एएसआई रैंक में विद्या सागर, धर्म चंद, हमिंद्र सिंह, सोम कृष्ण, राकेश कुमार, रंजीत सिंह, हैड कांस्टेबल में नरेश कुमार, निर्मल सिंह, विनय कुमार, सतीश कुमार, विक्रम सिंह, मनोहर लाल, मोहिंद्र, परमेश कुमार, दिनेश कुमार, रुपिंद्र कुमार, प्रेम सिंह और कांस्टेबल रैंक में दिनेश कुमार, सुभाष चंद, प्रमोद कुमार, अरविंद कौशल व तारा चंद शामिल हैं। वहीं साल 2012 में अवार्ड न लेने वालों को भी डिस्क प्रदान की गई। इनमें एडिशनल एसपी शिमला भजन नेगी, इंस्पेक्टर कुशाल सिंह व एसआई लाल चंद शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि डीजीपी डिस्क पुलिसिंग, खेल, आपदा प्रबंधन, सहासिक कार्य आदि के लिए प्रदान की जाती है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !