421 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

चंबा —  सेंट्रल जोन चंबा खंड की अंडर- 14 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कियानी के परिसर में आरंभ हुई। प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर कियानी पंचायत की प्रधान चंपा देवी ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित छह सौ मीटर दौड़ के मुकाबले में हाई स्कूल प्लयूर के शमाउ व शेर अली ने क्रमशः पहला व दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोलका के बादल ने तीसरा स्थान हासिल किया। पंचायत प्रधान चंपा देवी ने अपने संबोधन में छात्रों से खेलकूद प्रतियोगिता में खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से जहां प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है, वहीं आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। इससे पहले कियानी पाठशाला की रजनी बिजलवान की अगवाई में पंचायत प्रधान का आयोजन स्थल पधारने पर जोरदार वेलकम किया गया। उन्होंने छात्रों के मार्च पास्ट की सलामी भी ली। इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी व वालीबाल आदि के मुकाबले करवाए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में सेंट्रल जोन चंबा के 49 स्कूलों के 421 छात्र खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाएंगे। इस मौके पर कियानी पंचायत की उपप्रधान सुरजीत सिंह, एसएमसी कमेटी प्रधान सोमदत्त शर्मा, खेल प्रभारी जन्म सिंह, करियां पाठशाला के प्रिंसीपल जितेश्वर सूर्या, हैडमास्टर परीक्षित शर्मा, वीरेंद्र कुमार व प्रेम चंद के अलावा विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !