अगले सत्र से बी-वॉक कोर्स

एचपीयू ने प्रदेश भर के कालेजों को जारी की नोटिफिकेशन

बिलासपुर  —  प्रदेश भर के कालेजों में पिछले सत्र से बी-वॉक कोर्स शुरू कर दिए गए हैं, परंतु विद्यार्थियों की इस कोर्स में संख्या कम होने के कारण इस कोर्स को निरस्त कर दिया गया था। इस दौरान इस सत्र से पूरे प्रदेश भर के कालेजों में बी-वॉक कोर्सों के लिए विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके चलते कई विद्यार्थियों को इस कोर्स को करने के लिए अगले सत्र का इंतजार करना पड़ रहा है। 2017 सत्र में बी-वॉक  कोर्स के लिए प्रदेश के सभी कालेजों में 90 प्रतिशत एडमिशन हो चुकी है। इस तरह विद्यार्थियों की दिक्कत को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला ने पूरे जिला भर के कालेजों में अगले सत्र से बी-वॉक कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का रुझान जारी कर दिया है। इसके लिए प्रदेश के कालेजों को नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इससे अब 2018 सत्र से इस कोर्स के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य होगा। इस परीक्षा के बाद विद्यार्थी की मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी और फिर उस आधार पर विद्यार्थियों को इस कोर्स में दाखिला दिया जाएगा। बता दें कि बी-वॉक  में रिटेल मैनेजमेंट और हास्पिटेलिटी इन टूरिज्म की डिग्री कर सकेंगे। वहीं बिलासपुर कालेज के प्राचार्य डा. राकेश भारद्वाज ने बताया कि अगले सत्र से प्रदेश के सभी कालेजों में बी-वॉक कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाएगी।

पांच लाख से बी-वॉक लैब तैयार

बिलासपुर कालेज में बी-वॉक कोर्स के लिए कालेज प्रशासन ने पांच लाख की लागत से लैब तैयार की है। यह लैब आधुनिक तकनीक से लैस है, जिसमें विद्यार्थियों को अपने सब्जेक्ट के प्रति सभी सुविधाएं दी गई हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !