अजौली सड़क हादसे में कर्मचारी नेता की मौत

ऊना – नंगल-आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर अजौली में कार व ट्रक की टक्कर में बहुउद्देशीय कर्मचारी महासंघ के राज्य महासचिव केके सहगल की मौत हो गई। इस हादसे में देशराज निवासी नंगड़ा की भी मौत हो गई। घायलों में मृतक केके सहगल की सास कमला देवी व बेटा सुमित सहगल शामिल हैं। कर्मचारी नेता की सड़क हादसे में अचानक हुई मौत से कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई है।  जानकारी अनुसार सोमवार रात्रि जब कर्मचारी नेता केके सहगल  परिवार के साथ अजौली की ओर आ रहे थे कि अचानक ही ट्रक-कार की भिड़ंत हो गई, जिससे कार में सवार चारों गंभीर घायल हो गए। कर्मचारी नेता केके सहगल व इनके सास-ससुर को गंभीर स्थिति के चलते बीबीएबी अस्पताल नंगल में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया, लेकिन केके सहगल व उनके ससुर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि इनकी सास कमला  पीजीआई में उपचाराधीन है और इनके बेटे सुमित का  उपचार चल रहा है।  जांच अधिकारी एएसआई नरिंद्र सिंह ने कहा कि हादसे में कृष्ण कांत  हथलौण व देसराज निवासी नंगड़ा की पीजीआई ले जाते समय मौत हो गई। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !