अब ड्राइविंग टेस्ट की वीडियोग्राफी

व्हीकल पासिंग के लिए भी परिवहन विभाग को मिली फाइनल अप्रूवल

हमीरपुर – प्रदेश में वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट वीडियोग्राफी के जरिए लिए जाएंगे। परिवहन विभाग को इसकी फाइनल अपू्रवल मिल गई है। विभाग के अधिकारी कई दिन से इस प्रक्रिया में जुटे हुए थे। वाहनों की पासिंग भी जोन वाइज की जाएगी, ताकि कोई भी आपरेटर वाहनों को गलत तरीके से पासिंग न करवा सके। आरटीओ हमीरपुर ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। हमीरपुर में वाहनों की पासिंग 19 व 26 जुलाई और वाहनों के टेस्ट 27 जुलाई को निर्धारित किए हैं। बुधवार को मौसम साफ रहा तो वाहनों की पासिंग कैमरे में कैद की जाएगी। नियम पूरे करने वाले वाहनों को ही पास किया जाएगा। परिवहन विभाग ने बढ़ रहे सड़क हादसे रोकने के लिए अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया सख्त कर दी है, जो इसमें पास होगा उसे ही लाइसेंस जारी किया जाएगा। प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने को लेकर अनियमितताएं रोकने के लिए लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को लेकर शिकंजा कसा है। वाहनों की पासिंग प्रक्रिया जोन वाइज की जाएगी। जिस स्थायी पते पर आरसी बनी होगी, उसी क्षेत्र के तहत पड़ने वाले कार्यालय में वाहनों की पासिंग की जाएगी। वाहनों का पंजीकरण भी संबंधित क्षेत्र में करना होगा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डा. विक्रम महाजन का कहना है कि हमीरपुर में 19 जुलाई से वाहनों की पासिंग वीडियोग्राफी के जरिए की जाएगी। वाहन की औपचारिकताएं पूरी करने वाले वाहनों को ही पास किया जाएगा। इसके अलावा ड्राइविंग टेस्ट भी कैमरे की देखरेख में लिए जाएंगे। जो टेस्ट पास करेंगे, उन्हें ही लाइसेंस जारी किया जाएगा। अगर कोई वाहन आपरेटर वाहन को दूसरे जोन में पास करवाना चाहता है, तो इसके लिए उन्हें प्रदेश सरकार से परमिशन लेनी होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !