अमरीका-चीन में ठनी

डोनाल्ड ट्रंप ने जड़े गंभीर आरोप; कहा, ड्रैगन ने सिर्फ बात की और कुछ नहीं

वाशिंगटन  —  उत्तर कोरिया द्वारा बैलेस्टिक मिसाइल के परीक्षण के बाद अमरीका बुरी तरह बौखला गया है। यही वजह है कि अब तक परोक्ष रूप से चीन पर निशाना साधने वाला अमरीका अब खुलकर चीन के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है। दरअसल अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं चाइना से नाराज हूं, हमारे पूर्व के बेवकूफ नेताओं ने व्यापार द्वारा चीन को अरबों डालर का फायदा कराया, लेकिन चीन ने हमारे लिए उत्तर कोरिया के मुद्दे पर कुछ नहीं किया। चीन सिर्फ बातें ही करता रहा, लेकिन अब हम ऐसा नहीं होने देंगे। चीन पर आरोप लगाते हुए ट्रंप ने कहा कि चीन चाहता तो उत्तर कोरिया के मुद्दे को आसानी से सुलझा सकता था, लेकिन चीन ने ऐसा नहीं किया। अमरीका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने भी उत्तर कोरिया के हालिया बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण की निंदा की। उन्होंने कड़े शब्दों में कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए रूस और चीन को जिम्मेदार ठहराया। टिलरसन ने कहा कि दुनिया भर में अलग थलग पड़े उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम को रूस और चीन ने ही आर्थिक मदद पहुंचाई है, जिसके बाद वह अमरीका के लिए खतरा बन गया है। टिलरसन ने सभी देशों से उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की अपील की। बता दें कि उत्तर कोरिया ने शनिवार को दूसरी बार अपनी परमाणु हथियार ले जाने वाली बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। एक माह में यह दूसरा परीक्षण रहा। वहीं अब इस परीक्षण के बाद अमरीका के कई शहर उत्तर कोरिया की मिसाइलों की जद में आ चुके हैं। यही कारण है कि अमरीका अब इससे बुरी तरह बौखला गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !