उ. कोरिया ने जापान सागर में दागी बैलिस्टिक मिसाइल

सोल— दक्षिण कोरिया की सेना ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार को एक और बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। सोल के नए नेता मून जे-इन और अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अपने शिखर सम्मेलन में प्योंगयांग से उत्पन्न होने वाले खतरे पर ध्यान केंद्रित करने के एक दिन बाद ही यह मिसाइल दागी गई है। उकसावे की कार्रवाइयों में इस ताजा मिसाइल प्रक्षेपण ने परमाणु हथियारों से सशक्त उत्तर कोरिया के लक्ष्यों से उत्पन्न होने वाले तनाव को और बढ़ा दिया है। दक्षिण कोरिया सेना ने अपने एक बयान में कहा कि अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल उत्तरी प्योंगान प्रांत के बैंगयोन के नजदीक एक स्थल से दागी गई, जो पूर्वी सागर (जापान सागर का कोरियाई नाम) में आ गिरी। टोक्यो के रक्षा मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने बताया कि उपकरण शायद जापान विशेष आर्थिक क्षेत्र में आ गिरा, जिससे पानी इसके तट से 200 नॉटिकल मील दूर तक फैल गया। मई में मून के सत्ता में आने के बाद से ही प्योंगयांग ने कई मिसाइल दागी हैं।