एक लाख फर्जी कंपनियों पर ताला

नई दिल्ली— जीएसटी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं अर्थव्यवस्था में सफाई अभियान चला रहा हूं। शनिवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि सबका ध्यान शुक्रवार रात पर था, लेकिन इससे पहले 48 घंटे पहले ही सरकार ने एक लाख फर्जी कंपनियों पर ताला लगा दिया। सिर्फ एक कलम चलाकर यह बड़ा काम कर दिया गया। पीएम मोदी ने कहा कि यही नहीं, तीन लाख से ज्यादा कंपनियां संदेह के दायरे में हैं। 37 हजार ऐसी कंपनियों की पड़ताल की गई है, जो इधर के पैसे उधर करने का काम करती थीं। उन्होंने कहा कि यह बड़ा काम है कि एक कलम पर ही एक लाख कंपनियों को कंपनी रजिस्ट्रार के रजिस्टर से हटा दिया गया। पीएम मोदी ने कहा कि तीन लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड कंपनियां ऐसी सामने आई हैं, जिनका लेन-देन संदेह के दायरे में है। उन्होंने कहा कि अभी कुल आंकड़ों का विश्लेषण नहीं हुआ है। ऐसे में यह आंकड़ा बढ़ सकता है। सरकार ने अब तक 37 हजार मुखौटा कंपनियों की पहचान कर ली है। पीएम मोदी ने कहा कि ये कंपनियां किसी न किसी आर्थिक डाक्टर के पास जरूर गई होंगी। मुझे पता है कि आप लोगों के पास नहीं आई होंगी, लेकिन जिनके पास गई, क्या उन्हें उनको पहचानने की जरूरत नहीं थी।