एचपीयू में संस्कृत सम्मेलन

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय संस्कृत छात्र सम्मेलन करवाया गया। यह आयोजन हिमाचल संस्कृत अकादमी तथा संस्कृत भारत प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्त्वावधान में करवाया गया। इस सम्मेलन मे विवि कुलाधिपति राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बतौर मुख्यातिथि शिकरत की।  सम्मेलन में संस्कृत अकादमी के साथ ही प्रदेश के संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में संस्कृत भारत प्रतिष्ठान की वेबसाइट प्रदेश की पहली संस्कृत वेबसाइट और डा. भक्त वत्सल शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक वैदिकत विमर्श तथा कुमारी शिल्पा द्वारा लिखित लम्हा-लम्हा जिंदगी पुस्तक का विमोचन राज्यपाल ने किया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !