एटीएम पिन जानकर खाते से 71 हजार साफ

सुंदरनगर — बीएसएल कालोनी पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत एक शख्स एटीएम कार्ड का पिन नंबर बताने पर 71 हजार की ठगी का शिकार हुआ है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई तेज कर दी है।  बैहली निवासी हरीश कुमार पुत्र शरण दास ने पुलिस के पास दर्ज शिकायत में कहा कि उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर जानकारी दी कि आपका एटीएम बंद कर दिया गया है। शातिर ने फोन पर ही उसके एटीएम के 16 अंकों की जानकारी मांगी। अज्ञात व्यक्ति ने फोन नंबर 95706-60031 से उसके मोबाइल  पर फोन किया था। हरीश ने बताया कि वह उसके झांसे में आ गया और  अज्ञात व्यक्ति को एटीएम का 16 डिजिट वाला नंबर बता दिया। उस शातिर ने उसके बैंक खाते से 71,798 रुपए धोखाधड़ी से निकाल लिए हैं। उधर बीएसएल पुलिस थाना प्रभारी रामकृष्ण ने कहा कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !