करसोग मिनी सचिवालय के निर्माण पर लगाई रोक

शिमला  – प्रदेश हाई कोर्ट ने करसोग में बन रहे मिनी सचिवालय के निर्माण पर रोक लगा दी है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल व न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की खंडपीठ ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। करसोग बार एसोसिएशन द्वारा मुख्य न्यायाधीश के नाम लिखे पत्र पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने उक्त आदेश पारित किए। पत्र में आरोप लगाया गया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने करसोग के पुराना बाजार में मिनी सचिवालय के निर्माण की आधारशिला रखी थी। बार एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के ध्यान में  लाया था कि जिस जगह पर मिनी सचिवालय के निर्माण के लि आधारशिला रखी गई थी,वहां पर जगह तंग है। लिहाजा इस मिनी सचिवालय का निर्माण उसी स्थान पर किया जा रहा है। प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब तलब करते हुए मिनी सचिवालय के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !