कांग्रेस नेता ने भाजपा पर जमकर कसे तंज

चंडीगढ़ – हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को किसानों, मजदूरों और व्यापारियों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि उनकी एकजुटता से ही सरकार घुटने टेकने पर मजबूर होगी। श्री हुड्डा ने यहां मेवात के नूहं में किसान मजदूर पंचायत में कहा देश के किसानों ने ेलड़ाई लड़ने का जो फैसला लिया है, उसमें वह उनके साथ हैं और वह तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक भारतीय जनता पार्टी सरकार किसानों से किए वादे पूरा नहीं करती। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने किसानों को भाजपा की धर्म और जातपात की विघटनकारी राजनीति से सचेत करते हुए कहा कि किसान अपनी लड़ाई में अब अकेले नहीं हैं। राज्य के व्यापारियों, मजदूरों और दलित समाज ने भी आगे बढ़कर किसानों के संघर्ष में साथ निभाने का संकल्प लिया है। उन्होंने (एसवाईएल) नहर को लेकर भाजपा और इनेलो दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें इस पर राजनीति से बाज आना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट का निर्णय हरियाणा के हक में आने के बाद सबको मिलकर केंद्र सरकार पर इसके निर्माण के लिए दवाब बनाना चाहिए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !