किहार-किलोड़ में योजनाओं का प्रचार

सलूणी —  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग चंबा ने विशेष प्रचार अभियान के तहत बुधवार को पंचायत किहार व किलोड़ में गीत- संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों का व्याख्यान किया। उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने को प्रेरित किया। इस दौरान लोगों में प्रचार सामग्री भी बांटी गई। चंबा रंगदर्शन ग्रुप के कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 450 रुपए से बढ़ाकर 700 रुपए कर दिया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, कौशल विकास भत्ता, बेटी है अनमोल योजना आदि का प्रचार करते हुए कहा कि कन्यादान योजना के तहत पहले यह राशि 25 हजार रुपए दी जाती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 40 हजार रुपए कर दिया गया है। इस मौके पर सहायक लोक संपर्क अधिकारी केहर सिंह ठाकुर ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान डांड व सूरी में भी कार्यक्त्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार नीतियों का प्रचार- प्रसार कर लोगों को जागरूक करना विशेष प्रचार अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर किहार पंचायत के प्रधान अशरफ  मागरा व किलोड़ पंचायत कर सदस्य बालो देवी समेत काफी तादाद में ग्रामीणों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !