क्वारसी इंद्रूनाग मंदिर में शौचालय की व्यवस्था नहीं

भरमौर —  उपमंडल भरमौर के दूरस्थ क्वारसी स्थित इंद्रूनाग मंदिर में शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। खास बात यह है कि इंद्रहार पास होकर हर वर्ष सैकड़ों की तादाद में पर्यटक धर्मशाला से भरमौर-होली घाटी की ओर रुख करते है। पर्यटकों व लोगों की आस्था के केंद्र इस मंदिर में शौचालय न होने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है और वह खुले में शौच के लिए मजबूर हो रहे हैं। स्थानीय युवकों अतुल ठाकुर, विजय ठाकुर, विनोद, अनिल, रिंकू, आरती, रीमा, मनोज, विवेक, काका समेत पर्यटकों कमल, कुलदीप, मूलराज और अमित ने बताया कि क्वारसी गांव गर्मियों में देशी-विदेशी पर्यटकों को केंद्र रहता है। इंद्रहार जोत से होकर हर वर्ष सैकड़ों की तादाद में देशी-विदेशी पर्यटक यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने के लिए पहुंचते है। लेकिन यहां गांव में अभी तक एक सार्वजनिक शौचालय तक का निर्माण नहीं हो पाया है। वहीं यहां के प्रसिद्ध इंद्रूनाग मंदिर में भी शौचालय की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि मन्नत पूरी होने पर हर वर्ष दूर-दूर लोग मंदिर में माथा टेकने पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि गांव में सार्वजनिक शौचालय न होने के चलते पर्यटक व श्रद्धालु खुले में शौच करने के लिए मजबूर हो जाते है। उन्होंने उपमंडलीय प्रशासन से भी गुहार लगाई है कि यहां पेश आ रही परेशानी के मद्देनजर मंदिर और गांव में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाया जाए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !