खंड स्तर पर भी होंगे एचआईवी के टेस्ट

चंबा  —  अब खंड स्तर पर भी एचआईवी एड्स की बीमारी के टेस्ट किए जाएंगे। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसे लेकर सभी बीएमओ व स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं। एड्स की बीमारी को लेकर टेस्टिंग कि ट व इसे लेकर किसी तरह का सामान जिला अस्पताल चंबा की एचआईवी एड्स इकाई से प्राप्त करना होगा। एड्स जैसी भयानक बीमारी के लक्षण का पता लगाने के लिए खंड स्तर पर ही टेस्टिंग सुविधा देने का प्रावधान किया गया है, ताकि पिछड़े व दुर्गम क्षेत्रों के किसी व्यक्ति में पाए जाने वाले इस तरह की बीमारी के लक्षणों का पता जल्द लगाया जा सके, ताकि दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को इसकी जांच के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर न काटने पडं़े। इसके अलावा जून व जुलाई माह में होने वाली मलेरिया, स्वाइन फ्लू, स्क्रब टायफस व जलजनित जैसे किसी तरह के  रोगों के खतरे से निपटने के लिए भी पहले अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। साथ ही सभी चिकित्सकों को इसके बारे में जागरूक करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपने आस-पास साफ सफाई रखने के साथ घरों में रखी पानी की टांकियों की समय-समय पर सफाई करने की अपील की है, ताकि  मानसून सीजन में होने वाली बीमारियों से बचा जा सके।