खड़ामुख-होली रोड पर दरकी पहाड़ी

भरमौर —  खड़ामुख-होली सड़क के कुठेड़ नाला के पास चल रही कटिंग के कार्य के दौरान की गई ब्लास्टिंग के चलते पहाड़ी दरक गई और बड़ी-बड़ी चट्टानों समेत मलबा सड़क पर आ गिरा। जिसके चलते यहां पर वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से ठप पड़ गई। हालांकि मार्ग को छह घंटे के बाद छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। हालात ये है कि लोगों के पैदल आने-जाने के लिए भी जगह नहीं बच पाई है। लिहाजा मौके पर जेसीबी लगाकर सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर चला हुआ है। वहीं सड़क के बंद होने से दोनों तरफ  वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं और यात्री भी परेशान हैं। अहम है कि लोक निर्माण विभाग की ओर से कुठेड़ नाला के पास सड़क चौड़ाई के कार्य के लिए कटिंग का काम करवाया जा रहा है। बुधवार सुबह भी यहां पर की गई ब्लॉस्टिंग के चलते कुछ घंटों तक वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई। इस दौरान यात्रियों को काफी समय तक सड़क बहाली का इंतजार करना पड़ा। मौके पर मौजूद जेसीबी की मदद से साढे़ नौ से दस बजे के बीच सड़क खुल गई। लेकिन बाद में साढे ग्यारह बजे के आसपास यहां पर कार्य चला हुआ था कि अचानक खोखली हो चुकी पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा सड़क पर आ गिरा। जिस कारण बड़ी-बड़ी चट्टानें और भारी मात्रा में मलबा गिरने के  चलते यहां पर वाहनों की आवाजाही भी पूर्ण रूप से बंद पड़ गई। इस दौरान यात्रियों के आर-पार होने के लिए भी जगह शेष नहीं बची थी। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी सड़क बंद होने की सूचना मिलने पर पहुंच गए। इस दौरान एक तरफ  से जेसीबी और दूसरी छोर से जीएमआर कंपनी के लोडर ने सड़क बहाली को लेकर कार्य आरंभ कर दिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !