खरगट सड़क बनी जान की दुश्मन

सिहुंता – समोट-टिकरी-खरगट संपर्क मार्ग की बिगड़ी हालत से वाहनों की आवाजाही की काफी रिस्की होकर रह गई है। इस मार्ग पर जरा सी चूक किसी भी वक्त एक बडे़ हादसे का रूप ले सकती है। इस संपर्क मार्ग पर गुजरने के दौरान यह आभास नहीं हो पाता कि गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढे। इन गड्ढों पर गुजरते वक्त वाहन हिचकोले खाने लगता है, जिससे मुसाफिरों का कलेजा मुंह को आ रहा है। ऐसे में अगर मार्ग की खराब हालत की वजह से कोई अप्रिय घटना पेश आती है, तो इसके लिए सीधे तौर पर लोक निर्माण विभाग जिम्मेदार होगा। पंचायत प्रधान शकुंतला देवी, उपप्रधान सतीश कुमार के अलावा मोहिंद्र सिंह, तिलक सिंह, अशोक कुमार, जोगिंद्र, परस राम व पुष्प राज ने बताया कि इस पांच किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग पर टिकरी, खरगट, सुरपड़ा व गरनोटा पंचायत के लोग वाहनों व पैदल आवाजाही करते हैं। मगर टिकरी से आगे सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी है। मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने के अलावा नालियों के मिट्टी व पत्थरों से भरी हैं। बारिश के दिनों में पानी सड़क पर बहने लगता है। उन्होंने बताया कि काफी अरसे से लोक निर्माण विभाग ने संपर्क मार्ग का मरम्मत कार्य नहीं करवाया है। इलाकावासियों ने जल्द सड़क की हालत में सुधार लाकर आवाजाही को सुगम बनाने की गुहार लगाई है। बहरहाल, समोट- टिकरी-खरगट संपर्क मार्ग की खराब हालत के चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।