चंबा-चुवाड़ी में आज गरजेंगी आंगनबाड़ी वर्कर्ज

चंबा —  आंगनबाड़ी वर्कर्ज यूनियन संबंधित सीटू सोमवार को मांगों को लेकर सोमवार को चंबा व चुवाड़ी में सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करेगी। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंबा व चुवाड़ी में रैली निकालने के उपरांत जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को मांग पत्र भी प्रेषित करेंगी। यह जानकारी सीटू की जिला सचिव सुदेश ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि यूनियन लंबे समय से केंद्र सरकार से आंगनबाड़ी वर्करों को स्कीम वर्कर से वर्कर का दर्जा देने, न्यूनतम वेतन 18000 रुपए, पेंशन आदि की मांग कर रही हैं। परंतु सरकार ने कोई भी मांग न मानने की बजाय आंगनबाड़ी केंद्रों का काम बढ़ाया दिया है। यूनियन ने अपने स्थापना दिवस 10 जुलाई को मांग दिवस के रूप में पूरे देश में मनाने का निर्णय लिया है। इसी कडी में आंगनबाडी वर्करों की मांग को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार ने मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्ज के मानदेय में कोई बढ़ोतरी नही की है, जो कि सरासर अन्याय है और यूनियन के साथ धोखा किया है। मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी का दर्जा दिया जाए व आंगनबाड़ी वर्कर के बराबर वेतन दिया जाए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !