चकाचक होगा चंबा-भरमौर एनएच

भरमौर —  बदहाल पड़े चंबा-भरमौर एनएच की सड़क जल्द मखमली होगी। बग्गा से भरमौर तक के हिस्से को साढ़े दस करोड़ से चकाचक किया जाएगा। एनएच प्रबंधन ने इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। नतीजतन अब प्रबंधन ने एक रिवाइज्ड एस्टीमेट तैयार कर मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा है। उम्मीद है कि इस माह में इसकी मंजूरी मिल जाएगी। अलबता बरसात के बाद एनएच पर टायरिंग का कार्य युद्धस्तर पर आरंभ कर दिया जाएगा। खबर की पुष्टि एनएच के अधिशाषी अभियंता अरुण पठानिया ने की है। जानकारी के अनुसार चंबा से भरमौर की सड़क को एनएच के अधीन लाने के बाद इसे चकाचक करने के लिए कदमताल शुरू कर दी गई है। इस कड़ी में एनएच प्रबंधन ने बग्गा से भरमौर तक की सड़क पर टायरिंग करने का निर्णय लिया है। इस कार्य पर साढे़ दस करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। पता चला है कि एनएच प्रबंधन की ओर से कार्य हेतु टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। जिसके बाद एनएच प्रबंधन ने कार्य का रिवाईज्ड एस्टीमेट तैयार किया है। जिसे मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इसकी मंजूरी मिलने के बाद संबंधित ठेकेदार का कार्य आवार्ड कर दिया जाएगा और बरसात के बाद कार्य शुरू करने की एनएच की तैयारी है। एनएच प्रबंधन की मानें तो बरसात के बाद कार्य आरंभ करने के बाद शेष काम को अगले वर्ष जून माह में आरंभ किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में चंबा-भरमौर एनएच की हालत बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह एनएच पर गड्ढे पड़े हुए हैं, जिस कारण वाहन चालकों के साथ-साथ यात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, एनएच के अधिशाषी अभियंता अरुण पठानिया का कहना है कि रिवाइज्ड एस्टीमेट को अप्रूवल मिलने के बाद ठेकेदार को कार्य आवार्ड कर दिया जाएगा। प्रयास है कि बरसात के बाद एनएच पर टायरिंग का कार्य आरंभ कर दिया जाए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !