छतराड़ी में आईटीआई का लोकार्पण

छतराड़ी – वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि छतराड़ी से महासू तक बनने वाली संपर्क सड़क के निर्माण पर 3 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनने वाली इस सड़क सुविधा से इलाके के अनेक गांव लाभान्वित होंगे। वन मंत्री ने यह बात मंगलवार को छतराड़ी में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कही। ठाकुर सिंह भरमौरी ने बताया कि इस राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सभी आधारभूत जरूरतों को मुहैया करने के लिए एक करोड़ रुपए खर्च होंगे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में यह सुविधाएं राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण काउंसिल द्वारा तय मानकों के अनुरूप उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि इस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के जरिए कम्प्यूटर और फिटर ट्रेड का प्रशिक्षण युवाओं को दिया जाएगा, ताकि वे व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करके अपने पैरों पर खड़े हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि कूंर पंचायत की संपर्क सड़क को पक्का करने के लिए एक करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। सड़क को पक्का करने का काम जल्द शुरू होगा। इससे पूर्व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर सुनील नाथ ने वन मंत्री, सावित्री भरमौरी और जिला परिषद सदस्य एवं सचिव प्रदेश कांग्रेस समिति अमित भरमौरी को शाल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। गद्दी कल्याण बोर्ड सदस्य चमन शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि छतराड़ी क्षेत्र के चौमुखी विकास का श्रेय वन मंत्री और जिला परिषद सदस्य अमित भरमौरी को जाता है। अमित भरमौरी और मैहला पंचायत समिति उपाध्यक्ष दलीप राणा और पूर्व प्रधान सरणदास में भी संबोधित किया। और इस क्षेत्र में हुए विकास का ब्योरा लोगों के सामने रखा। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी चंबा राहुल चौहान, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण मनीष सहगल, वनमंडलाधिकारी संजीव शर्मा के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।