छह कांग्रेस सांसद सस्पेंड

स्पीकर पर कागज फेंकने पर कार्रवाई, पांच दिन के लिए सदन से निष्कासित

नई दिल्ली— गोरक्षा के नाम पर हिंसा को लेकर सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस पर सोमवार को भाजपा ने बोफोर्स के हथियार से पलटवार किया। मॉब लिंचिंग पर चर्चा की मांग कर रही कांग्रेस पर भाजपा ने बोफोर्स मामले की फिर से जांच का अस्त्र चला। सत्ता पक्ष और विपक्ष में वार-पलटवार के बीच आक्रोशित कांग्रेसी सदस्यों ने स्पीकर की ओर कागज फाड़कर उछाल दिए। इस घटना से नाराज स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सोमवार को कांग्रेस के छह सांसदों को उनके अनुचित व्यवहार के लिए पांच दिन के लिए संसद से निलंबित कर दिया। जिन सांसदों को निलंबित किया गया है, उनमें गौरव गोगोई, अधीर रंजन चौधरी, रंजीत रंजन, सुष्मिता देव, एमके राघव और के सुरेश शामिल हैं। इसके बाद हुए हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही सत्र के छठे दिन भी चल नहीं पाई। लोकसभा में सोमवार का दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का रहा। कांग्रेस, वाम दलों और कुछ विपक्षी सांसदों ने देश में गोरक्षा के नाम पर कथित गोरक्षकों द्वारा लोगों की पीट-पीट कर हत्या किए जाने की घटनाओं का मुद्दा सोमवार को भी उठाया और जमकर हंगामा किया। इसके जवाब में भाजपा ने बोफोर्स के जिन्न को बोतल से बाहर निकालकर कांग्रेस को बैकफुट पर धकेलने की रणनीति अपनाई। भाजपा की तरफ से मोर्चा मीनाक्षी लेखी ने संभाला। इससे पहले सुबह सदन की बैठक शुरू होते ही कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सदस्य आसन के सामने आकर गोरक्षा के नाम पर हमलों और कथित हत्याओं पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार से आवश्यक कदम उठाने की मांग करने लगे। कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह राष्ट्रीय महत्त्व का विषय है। देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। लोकसभा अध्यक्ष ने इन सदस्यों से अपने स्थान पर जाने को कहा और आश्वासन दिया कि शून्यकाल में उन्हें अपने मुद्दे उठाने की अनुमति दी जाएगी। सदन को संचालित करने के नियम सभी ने मिल कर बनाए हैं और सभी सदस्यों का दायित्व है कि वे इन नियमों का पालन करें। हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल चला और कई मंत्रियों ने अपने विभागों से संबंधित सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दिया। हालांकि हंगामे के बीच मंत्रियों के जवाब ठीक से नहीं सुने जा सके। इसी बीच, कांग्रेस के सदस्य आसन के पास बैठकर नारेबाजी करने लगे। गोरक्षा के नाम पर हमलों और कथित हत्याओं पर चर्चा की मांग पर अड़े कांग्रेस सांसदों ने अपनी बात न माने जाने के चलते स्पीकर पर कागज फेंके, जिसके बाद सदन में खूब हंगामा हुआ और फिर इन छह कांग्रेस सांसदों को सदन से पांच दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !