छह जिलों के इतिहास प्रवक्ताओं ने बढ़ाया ज्ञान

सोलन— राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद सोलन में प्रदेश भर के छह जिलों सिरमौर, शिमला, सोलन, ऊना, किन्नौर व बिलासुपर के सीसे स्कूलों के इतिहास के प्रवक्ताओं के लिए छह दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ। इसमें इन जिलों के विभिन्न वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों से आए 43 इतिहास के प्रवक्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. तनेंद्रा देवी ने बताया कि स्कूली स्तर के इतिहास के इन प्रवक्ताओं के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत 17 जुलाई से हुई, जो छह दिन तक चलने के बाद शनिवार को समाप्त हो गया। इस अध्यापन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवक्ताओं के साथ कंडक्ट रूल्ज, लीव रूल्ज, हिस्ट्री कल्चर ऑफ  वाटर आईसी टी, ट्रेंड एंड मैथड्स इन हिस्ट्री, इनक्लूसिव एजुकेशन इत्यादि विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों ने प्रवक्ताओं के साथ विचार साझा कर उनकी विषय से संबंधित ज्ञान में वृद्धि की। कार्यक्रम के बारे में प्रतिभागी रामकृष्ण मार्कंडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम से उन्हें बहुत लाभ हुआ है। ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। इस अवसर पर परिषद की प्राचार्या शीला कपूर, रीतु पुरी व हितेष आदि मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !