जम्मू-कश्मीर में जीएसटी लागू

श्रीनगर—राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मंजूरी के बाद जम्मू-कश्मीर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) शुक्रवार आधी रात से लागू हो गया। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के बहिष्कार के बावजूद जीएसटी विधेयक पारित हुआ था। बता दें कि जम्मू-कश्मीर को छोड़कर समूचे देश में जीएसटी पहली जुलाई से प्रभावी हो गया है, जबकि राज्य में यह शुक्रवार आधी रात से लागू हुआ। वित्त मंत्री हसीब द्राबू ने जीएसटी के क्रियान्वयन से राज्य के विशेष दर्जे की स्थिति पर असर न पड़ने की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि राष्ट्रपति के आदेश और कर कानून में इस दर्जे की सुरक्षा सम्मिलित है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !