टेरर फंडिंग पर अटैक

पाकिस्तान से मदद लेने के आरोप में एनआईए ने गिरफ्तार किए सात अलगाववादी नेता

श्रीनगर— हुर्रियत सहित अन्य अलगाववादी संगठनों के नेताओं को पाकिस्तान से टेरर फंडिंग की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। एनआईए ने हुर्रियत के सात नेताओं को गिरफ्तार किया है। इनमें फारुक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे, नईम खान, शाहिद-उल-इस्लाम, अल्ताफ फंटूस, मेहराजुद्दीन, अयाज अकबर और पीर सैफुल्ला शामिल हैं। बिट्टा कराटे को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी लोगों की गिरफ्तारी श्रीनगर से हुई है। श्रीनगर से अब इन्हें आगे की जांच और पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है। गौरतलब है कि एक न्यूज चैनल पर दिखाए गए स्टिंग आपरेशन में हुर्रियत नेता नईम खान कथित तौर पर यह स्वीकार कर रहे थे कि उन्हें हवाला के माध्यम से पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से फंडिंग मिल रही है। इसी खुलासे के बाद एनआईए ने मामले की जांच शुरू की थी। मई में एनआईए ने इस सिलसिले में कई अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की थी। एनआईए की एक टीम ने तहरीक-ए-हुर्रियत के फारुक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे और जावेद अहमद बाबा उर्फ गाजी से श्रीनगर में लगातार चार दिनों तक पूछताछ की थी। इसके बाद इन दोनों को अपने बैंक खातों की जानकारी और संपत्ति के दस्तावेजों के साथ पूछताछ के लिए दिल्ली भी तलब किया गया था। एनआईए को यह जानकारी भी मिली थी कि कश्मीर में अशांति फैलाने के बड़े षड्यंत्र के तहत घाटी में स्कूलों और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की साजिश की जा रही है। इस संबंध में एनआईए ने कई आरोपियों की जानकारी भी जुटाई थी। स्टिंग आपरेशन में भी नईम खान ने कथित रूप से दावा किया था कि पाकिस्तान द्वारा रचे गए षड्यंत्र के तहत शिक्षण संस्थानों को निशाना बनाया जा रहा है। स्टिंग आपरेशन के बाद नईम खान को गिलानी नेतृत्व वाले हुर्रियत ने निलंबित कर दिया था।

श्रीनगर में लश्कर के चार आतंकी धरे

श्रीनगर — जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में उत्तर कश्मीर से दक्षिण कश्मीर हथियार एवं गोला-बारूद पहुंचाने वाले लश्कर-ए-तोएबा के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिदेशक मुनीर अहमद खान ने बताया कि हमें पिछले एक सप्ताह से कुछ आतंकवादियों द्वारा श्रीनगर के रास्ते उत्तरी कश्मीर से दक्षिण कश्मीर हथियार पहुंचाने के बारे में सूचनाएं मिल रहीं थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने हथियार ले जाने वाले वाहन की पहचान कर ली थी। उन्होंने बताया कि चार दिन पहले पुलिस ने श्रीनगर के बाहरी इलाके तंगपोरा बायपास के पास उस वाहन को पकड़ लिया, लेकिन तब ये आतंकी भागने में सफल रहे थे, जिन्हें अब पकड़ा गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !