डलहौजी में नवाजे पेंटिंग के कलाकार

डलहौजी – पर्यटन नगरी डलहौजी में आर्ट अफिना आर्गेनाइजेशन की ओर से खालसा कालेज ऑफ  एजुकेशन रणजीत एवेन्यू अमृतसर के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय नेशनल कैनवास आर्ट कैंप का शनिवार को समापन हो गया। कैंप के समापन मौके पर एसडीएम गौरव चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग का अवलोकन भी किया। शिविर के आयोजक आर्ट अफिना आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष विनय वैद्य और विशु शर्मा ने बताया कि शिविर में भारत के विभिन्न स्थानों से आए कलाकारों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। मानसून थीम को लेकर शिविर में डलहौजी के विभिन्न पर्यटन स्थलों की प्राकृतिक खूबसूरती को प्रतिभागियों ने पेंटिंग के माध्यम से बखूबी ब्यां किया है। इस दौरान प्रतिभागियों को लैंडस्केप एपोट्रेट मेकिंग, टेक्सचर पेंटिंग और अन्य कैनबस आर्ट की बारीकियां भी बताई गईं। शिविर में भाग लेने आए कलाकारों में हरीश वर्मा पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल जालंधर, शरणजीत कौर रायत बहारा इंटरनेशनल स्कूल, सुमन, सुनील कपूर जालंधर, जैफ  फोस्टर, इफरा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अमनदीप सिंह, दिशा गुप्ता, रंजीत कौर अमृतसर, अमरदीप सिंह गंगानगर व आरिज दुबई शामिल हुए।