डीसी ने जांचा मिंजर का अस्थायी परिसर

चंबा —  डीसी सुदेश मोख्टा ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान व्यापारिक व अन्य गतिविधियों के लिए चौगान में निर्माणाधीन अस्थायी परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी सुदेश मोख्टा ने कई खामियों को मौके पर दुरुस्त करने के आदेश संबंधित ठेकेदारों को जारी किए। उन्होंने ठेकेदारों को हिदायत दी कि तय मानकों के मुताबिक ही अस्थायी परिसर का निर्माण किया जाएगा। अस्थायी परिसर में एंट्री सहित एग्जिट का भी विशेष ध्यान रखा जाए। जानकारी के अनुसार 23 जुलाई से आरंभ हो रहे मिंजर मेला को लेकर जिला प्रशासन ने शहर के चार चौगानों को व्यापारिक गतिविधियों के लिए नीलाम किया है। चौगान नं एक, तीन और चार में जहां व्यापारिक गतिविधियां व झूले आदि लगाए जाएंगे, वहीं चौगान नं दो में सरस मेला सजेगा। प्रशासन से ठेका हासिल करने के बाद ठेकेदारों ने चौगान में युद्ध स्तर पर अस्थायी परिसर के निर्माण कार्य छेड़ रखा है। शनिवार शाम को डीसी सुदेश मोख्टा ने चौगान का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम सदर राहुल चौहान व एक्सईएन बिजली बोर्ड योगेश शर्मा भी मौजूद रहे। डीसी सुदेश मोख्टा ने चौगान नं एक से लेकर तीन में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का आयोजन 23 से 30 जुलाई तक किया जा रहा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !