ड्राइवर सस्पेंड…चार तक ठेके बंद

युवक की हत्या के आरोप में एचआरटीसी चालक पर गाज

ठियोग – ठियोग की रजाना माहोग पंचायत में एक युवक की हत्या में संलिप्तता पर परिवहन निगम के बस चालक को सस्पेंड कर दिया गया है। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने इसकी पुष्टि की है। बस चालक ठियोग खेपन कार्यालय में कार्यरत था, जिसे हत्या के केस में जुड़े होने से सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीन आरोपियों को ठियोग में अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी हरमेश कुमार की अदालत में पेश किया, जहां से आरोपियों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश हुए हैं। ठियोग की जैस पंचायत के शरगाल गांव का रहने वाला मोहित बेक्टा, जिसकी लाश रजाना माहोग में 24 जुलाई को मिली थी। इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने इसके साथ मारपीट की, जिससे इसकी मौत हो गई। मोहित बेक्टा 19 जुलाई से घर से लापता भी था। 19 जुलाई को पहले इनका ठियोग में भी झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दो युवक रजाना माहोग बस चालक को मारने गए, लेकिन वहां इन युवकों की धुनाई कर दी, जिससे कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस बारे आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि किसी भी सरकारी विभाग में कार्यरत कर्मचारी यदि किसी आपराधिक घटना में संलिप्त पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई होती है। केस अभी न्यायालय में चलना है, तो न्यायालय की कार्रवाई पूरी होने के बाद यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो निगम कार्रवाई करेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !