तमिलनाडु के 1100 सिनेमाघर बंद

जीएसटी के विरोध में हड़ताल पर उतरे थियेटर मालिक

नई दिल्ली— देशभर में पहली जुलाई से जीएसटी लागू कर दिया गया है। इस टैक्स के विरोध में तमिलनाडु के थियेटर मालिकों ने हड़ताल कर दी है और लगभग 1100 सिनेमा हाल बंद कर दिए हैं। इस बिल का पहले से विरोध कर रहे साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने भी इस हड़ताल को सही बताया है। मंगलवार को तमिलनाडु में मल्टीप्लेक्सों के साथ करीब 1100 सिनेमाघर दूसरे दिन भी बंद रहे। तमिलनाडु फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 18 प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने के विरोध में बंद का आह्वान किया तथा राज्य सरकार से स्थानीय करों को समाप्त करने की मांग की। चैंबर के अध्यक्ष अबिरामी रामनाथन ने कहा कि उनका विरोध प्रदर्शन केंद्र या तमिलनाडु सरकार के खिलाफ नहीं है, बल्कि वे सिनेमा घरों पर लगने वाले स्थानीय करों को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। श्री रामनाथन ने सोमवार को राज्य के वित्त मंत्री डी जयकुमार से मुलाकात की थी तथा उनसे जीएसटी लागू होने से बाद सिनेमा घरों पर पड़ने वाले दोहरे कर की मार को कम करने के लिए नगरपालिका कर को समाप्त करने की दिशा में कदम उठाने की अपील की थी। इससे पहले श्री रामनाथन पहली जुलाई को मुख्यमंत्री ईडाप्पडी के पलानीस्वामी से मिले थे तथा इस बारे में उन्हें एक ज्ञापन दिया था। उधर, कमल हासन का कहना है कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री एक साथ आ रही है और जल्द ही एक आवाज में बोलेगी। उन्होंने कहा कि इससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान होने वाला है।