तीन किलोग्राम चरस सहित दबोचे बाप-बेटा

चुराह— उपमंडल के चांजू संपर्क मार्ग पर भराड़ा जीरो प्वाइंट के समीप पुलिस ने तीन किलोग्राम चरस की खेप सहित बाप-बेटे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है। पुलिस चरस तस्करों से पूछताछ कर रही है। चरस तस्करों को पुलिस रिमांड हेतु गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भराड़ा जीरो प्वाइंट पर नाका लगा रखा था। इसी दौरान भराड़ा की ओर से पैदल आ रहे होशियार सिंह पुत्र सरोप और छज्जू राम पुत्र होशियार सिंह दोनों वासी गांव सारूआं पीओ लेसुईं पुलिस को  देखकर घबरा गए। पुलिस टीम ने हरकत में आते हुए दोनों की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर दबोच लिया। पुलिस ने होशियार सिंह व छज्जू राम की तलाशी लेने पर कब्जे से डेढ़-डेढ़ किलोग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेने के साथ ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया। चरस तस्करों के खिलाफ  तीसा थाना में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उधर, डीएसपी सलूणी महिंद्र कुमार मिन्हास ने तीन किलोग्राम चरस की खेप सहित बाप- बेटे के पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चरस खेप की खरीद-फरोख्त को लेकर बाप- बेटे से पूछताछ की जा रही है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !