तीन दिन में स्टाफ की कमी होगी पूरी

चुराह —  हाई स्कूल बघेईगढ़ में बुधवार को आठ दिन के बाद पठन- पाठन का कार्य दोबारा से सुचारू तरीके से आरंभ हो गया है। डीसी सुदेश मोख्टा के आश्वासन के बाद छात्रों ने कक्षाओं के बहिष्कार के फैसले पर विराम लगा दिया है। डीसी सुदेश मोख्टा ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि तीन दिन के भीतर फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए स्टाफ  की कमी को पूरा कर दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि स्कूल को अपग्रेड करने और स्टाफ  की कमी को स्थायी तौर पर पूरा करने का मामला सरकार के ध्यान में लाया जा चुका है। इस संदर्भ में जल्द सकारात्मक कार्रवाई अमल में लाकर मांगों को पूरा कर राहत प्रदान कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि हाई स्कूल बघेईगढ़ के छात्रों ने सरकारी घोषणा के बाद भी दर्जा न बढ़ने और स्टाफ  की कमी से पेश आ रही दिक्कतों के मद्देनजर मोर्चा खोलते हुए कक्षाओं के बहिष्कार का सिलसिला आरंभ कर रखा था। इन मांगों को लेकर छात्र अभिभावकों संग सड़कों पर भी उतर चुके थे। इसी बीच हलके के पूर्व विधायक सुरिंद्र भारद्वाज व हज कमेटी के चेयरमैन दिलदार अली बट्ट ने शिमला में व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मुलाकात कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी थी। मुख्यमंत्री ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए कहा कि जल्द स्कूल का दर्जा बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। बुधवार को डीसी सुदेश मोख्टा ने एसडीएम चुराह हितेश आजाद संग बघेईगढ़ स्कूल जाकर आंदोलनरत छात्रों को समझा- बुझाकर इस संदर्भ में सरकार की ओर से अमल में लाई जा रही कार्रवाई की जानकारी दी। डीसी के समझाने पर छात्रों ने आंदोलन की राह को छोड़कर कक्षाओं का रुख कर लिया है। बुधवार को बघेईगढ़ में पठन- पाठन का काम सुचारू तरीके से चला।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !