तीन होटलों के चालान

चंबा- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने पर्यटन स्थल खजियार के औचक निरीक्षण दौरान गंदगी फैलाने को लेकर तीन होटल संचालकों व दो रेहड़ीधारकों के चालान काटकर मौके पर 21 हजार रुपए जुर्माना वसूला और उन्होंने भविष्य में गंदगी न फैलाने की हिदायत भी दी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की इस कार्रवाई से होटल संचालकों व रेहड़ी-फड़ीधारकों में हडकंप मच गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने यह कार्रवाई अधिशाषी अभियंता एसके धीमान की अगवाई में अमल में लाई। जानकारी के अनुसार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिशाषी अभियंता एसके धीमान की अगवाई में कनिष्ठ अभियंता प्रवीन कुमार ने खजियार में दबिश दी। इस दौरान टीम ने खजियार के विभिन्न होटलों व रेहड़ी-फडि़यों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान तीन होटल संचालक व दो रेहड़ी वालों को गंदगी फैलाते पकड़ा। उन्होंने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पोलिथीन के प्रयोग व गंदगी फैलाने को लेकर इन लोगों के चालान काटे। साथ ही साफ- सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और प्रतिबंधित पालिथीन का प्रयोग न करने की दो टूक भी सुनाई। इस दौरान कुछेक रेहड़ी-फड़ी रेहडि़यों को बंद करके भाग गए। इसके साथ ही रेहड़ी-फड़ी वालों को हिदायत दी गई कि उन्होंने गंदगी को साफ  नहीं करवाया तो उनके खिलाफ कोर्ट में भी मामले पेश कर दंडित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीते काफी समय से होटल संचालकों द्वारा गंदगी फैलाए जाने के कारण लोगों व बाहर से आने वाले पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिसकी शिकायतें लगातार बोर्ड को मिल रही थी। उधर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिशासी अभियंता एसके धीमान ने बताया कि खजियार में तीन होटल संचालकों व दो रेहड़ी वालों के चालान काटकर 21 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है।