दिल्ली में मंडी की कलाकारों की वाह-वाह

नाबार्ड के स्थापना समारोह में केंद्रीय वित्त मंत्री ने सराही प्रस्तुति

मंडी —  नाबार्ड के 36वें स्थापना समारोह में मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के कला जत्थे ने दिल्ली में शानदार प्रदर्शन किया। समारोह नई दिल्ली विज्ञान भवन में मंगलवार को आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा की गई। समारोह में समस्त सरकारी बैंक, ग्रामीण बैंक व रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। नाबार्ड की तरफ से इस कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्थाओं, जिनमें अचला ट्रस्ट गुजरात, उरमूल ट्रस्ट राजस्थान, फ्रेश संस्था हरियाणा, मास संस्था हरियाणा, ग्रामीण प्रगति संस्थान जम्मू-कश्मीर, स्पोर्ट झारखंड, आईजीवीएमपी उत्तर प्रदेश, स्पैड पश्चिम बंगाल तथा मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति को भी आमंत्रित किया गया था। इस समारोह में समिति के सचिवालय सदस्य भीम सिंह ने संस्था के प्रतिनिधि के रूप में समारोह में भाग लिया। बताया जा रहा है कि पूरे देश में से केवल मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के कला जत्थे को इस समारोह में प्रस्तुति देने हेतु चयनित किया गया था, जिसके द्वारा मंगलवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली में भव्य प्रस्तुति दी गई, जिसे वित्त मंत्री ने सराहा। कला जत्था में बतौर कलाकार किरण वर्मा, सुनीता बिस्ट, मोनिका गुलेरिया, पूनम, पूजा, आशू,भामा व दीपा ने भाग लिया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !