देहरादून में जेलों की समीक्षा

देहरादून — महानिरीक्षक कारागार डा. पीवीके प्रसाद द्वारा कारागार मुख्यालय देहरादून में कारागार विभाग के अधीन समस्त कारागारों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में समस्त जनपदों के कारागारों के वरिष्ठ अधीक्षक, अधीक्षक, कारापालों द्वारा प्रतिभाग किया गया। समीक्षा बैठक में विभिन्न सुरक्षा बिंदुओं की महानिरीक्षक कारागार द्वारा समीक्षा की गई। कारागारों की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ किए जाने, मुलाकात व्यवस्था को दुरस्त किए जाने, बंदियों के मानवाधिकारों की सुरक्षा एवं उनके सुरक्षित रखरखाव के निर्देश महानिरीक्षक कारागार द्वारा दिए गए। कारागारों में सघन तलाशी हेतु डोर फ्रेम मैटल डिटेक्टर, हैंड हैल्ड मैटर डिटेक्टर लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर डा. पीवीके प्रसाद द्वारा कारागारों में निरुद्ध बंदियों की सुचारू चिकित्सा व्यवस्था हेतु विभाग में नए क्रय किए गए एंबुलेंस वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना किया गया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !