दो दिन की राहत के बाद फिर सताएगा अंबर

चंबा  —  दो दिन की राहत के बाद शुक्रवार फिर से मौसम आफत बरसा सकता है। मौसम विशेषज्ञों ने गुरुवार के बाद फिर से मौसम का रुख पलटने की संभावना जताई है। जून जुलाई माह से ही भयानक रुख अख्तियार करने के बाद किसानों एंव बागबानों सहित विभिन्न विभागों को लाखों की चपत लगाने के बाद अब बरसात के पावं रखते ही कहर बनकर बरस रहे मेघ ने आम जन सहित प्रशासन को करोड़ों रुपए की चपत लगा दी है। अकेले जिला चंबा की बात करें तो पिछले तीन चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद बंद पड़े कई मुख्य एवं लिंक मार्र्गों को बुधवार को निकली धूप के बाद उचित तरीके से बहाल किया गया हैं। हालांकि विभाग की ओर से बारिश के दिनों में भी कुछ घंटों के बाद रोड़ को यातायात के  लिए बहाल कर दिया गया, लेकिन बेरहम बारिश के बीच बार बार खिसक रहे मलबे से उचित तरीके से सड़क मार्ग बहाल न हो पाने से बाहन चालकों को भी उबड़ खाबड़ भरे मार्गों पर गाडि़यों को जान जाखिम में डाल कर ले जाना पड़ता था। उधर बुधवार को खिली धूप में बढ़ी  उमस से लोगों को गर्मी से एक फिर परेशान होना पड़ा। पल-पल के बाद पलट रहे मौसम से लोग बिमारी की चपेट में आने लगे हैं। जिससे अस्पतालों में भी हर रोज मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !