दो दिन खूब भीगेंगे मैदान-पहाड़

प्रदेश में तीन तक मौसम खराब, कल्पा-धर्मशाला में लुढ़का पारा

शिमला  – प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में दो दिन भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में शनिवार व रविवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह बारिश की उम्मीदें जताई जा रही हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत राज्य में तीन अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं। प्रदेश में 24 घंटों के दौरान मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह बारिश रिकार्ड की गई। वहीं शुक्रवार को भी प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहा। 24 घंटों के दौरान खेरी में सर्वाधिक 117 मिलीमीटर बारिश हुई। धर्मशाला में 56, हमीरपुर में 47, पालमपुर में 20, सरकाघाट में 17, पांवटा व रोहड़ू में 16, करसोग, मंडी, जंजैहली में आठ, जुब्बल में छह और पंडोह में पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश से कल्पा, धर्मशाला व ऊना के तापमान में गिरावट आई है। कल्पा के अधिकतम तापमान में तीन और धर्मशाला में एक डिग्री तक पारा लुढ़का, जबकि शिमला, सुंदरनगर, भुंतर, सोलन, नाहन व कांगड़ा के अधिकतम पारे में एक से तीन डिग्री तक का उछाल आंका गया है।

जिलों में यह रहा तापमान

राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 24.5, सुंदरनगर में 32.1, भुंतर में 32.2, कल्पा में 22, धर्मशाला में 27.8, ऊना में 35.2, नाहन में 29, सोलन में 28.7 और कांगड़ा में 32.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने खबर की पुष्टि की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !