द्रड्डा की सड़कों का हो सर्वे

चंबा – द्रड्डा पंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को एक्सईएन पीडब्ल्यूडी से मुलाकात कर संपर्क मार्गों के निर्माण कार्य हेतु सर्वे कार्य करवाने की मांग उठाई। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल की अगवाई द्रड्डा पंचायत के प्रधान हेम सिंह ने की। द्रड्डा पंचायत के उपप्रधान हेम सिंह, वार्ड मेंबर सुरेश कुमार, राणो देवी, अंजु देवी व मदन कुमार ने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी से शेरू- टिपरी, पधरोटू मोड-सरुईं और नघोउ नाला-नाग मंदिर आदि के लिए संपर्क मार्गों के निर्माण हेतु सर्वे कार्य करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य के निपटते ही वे पंचायत स्तर की औपचारिकताएं पूरी कर दस्तावेज विभाग को सौंप देंगे। उन्होंने जनहित की इस मांग को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का आग्रह करते हुए सकारात्मक कार्रवाई की बात कही। एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर ने मौके पर प्रतिनिधिमंडल की मांग पर अधीनस्थ स्टाफ  को उल्लेखित सड़कों का सर्वे कार्य कर रिपोर्ट सौंपने को कहा।