नाले के निर्माण पर मंत्री विज के प्रयासों से खुश

अंबाला— स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज के सतत प्रयासों से मंगलवार को गांव शाहपुर में पानी निकासी के नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। विज के निर्देशानुसार इसका शुभारंभ भाजपा के ग्रामीण मंडल के उप प्रधान सुरजीत सिंह ने किया। स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया एडवाइजर डा. अनिल दत्ता ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने इस नाले के निर्माण के लिए 13 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करवाई है। नाले के निर्माण की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी और पानी निकासी न होने से पूरे गांव के लोगों को प्रतिदिन दिक्कत पेश आती थी। उन्होंने बताया कि नाले का निर्माण कार्य आरंभ होने से गांववासियों में प्रसन्नता है और उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया है। स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त करने वालों में सुरजीत सिंह शाहपुरए जोन प्रमुख रणजीत सिंह, गुरमेल सिंह फौजी, बलकार सिंह, लेखराज, नायब सिंह, रमेश सिंह, राज सिंह सैणी, भाग सिंह, पवन कुमार इत्यादि शामिल थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !