नियमिति को लेकर जलवाहक उग्र

चंबा  —  सरकार की ओर से 14 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले जलवाहकों को नियमिति आदेश जारी करने के चार माह बाद भी नियमिति की अधिसूचना जारी न होने पर कई जलवाहकों में रोष फैल गया है। उन्होंने अब 28 जुलाई तक अन्य विभागों में खाली पड़े पदों पर नियमिति की अधिसूचना जारी न करने पर अन्न जल त्याग कर कार्यालय के बाहर आंदोलन पर बैठने की चेतावनी दी है। जलवाहक कम सेवादार कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष गजिंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के पास खाली पद न होने से उन्हें दूसरे विभागों में खाली चल रहे पदों पर जल्द नियुक्ति दी जाए। जिला चंबा में पशुपालन विभाग में जलवाहकों के 42 पद खाली हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में 50 पद खाली चल रहे हैं। तीन पद तकनीकी शिक्षा संस्थान में खाली हैं। उपरोक्त विभागों में खाली चल रहे पदों की सूची शिक्षा उप निदेशालय भेज दी है, बावजूद इसके भी अभी तक  नियमिति अधिसूचना जारी नहीं हो पाई है। उन्होंने उपरोक्त निर्धारित की गई तारीख तक नियमिति की अधिसूचना जारी करने की मांग की है। अन्यथा जल वाहक उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !